दिल्ली की हवा हुई बेहद ‘जहरीली’, अभी और बुरे होंगे हालात !

नई दिल्ली
Spread the love

दिल्ली। दिवाली से पहले ही राजधानी दिल्‍ली और आसपास के इलाकों की हवा बेहद प्रदूषित हो गई है। फ‍िलहाल समूचे दिल्‍ली एनसीआर में हवा की गुणवत्‍ता का स्‍तर ‘बेहद खराब’ स्‍तर पर है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु मानक संस्था सफर इंडिया का अनुमान है कि दीपावली की रात तक एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स गंभीर श्रेणी में पहुंच सकता है।

लिहाजा़ लोगों को जरूरत होने पर ही बाहर निकलने और अस्थमेटिक लोगों को अपनी रिलीफ मेडिसिन साथ में रखने की सलाह दी गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि मनाही के बावजूद पराली जाए जाने और लोगों द्वारा की जा रही आतिशबाजी के चलते ये हालात उपजे हैं। वायु गुणवत्ता, मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली के रियल टाइम डाटा के अनुसार, दिल्‍ली में इस वक्‍त PM10 की स्थिति 252, तो PM2.5 का लेवल 131 बना हुआ है।

एजेंसी ने अपने पूर्वानुमान में कल दिल्‍ली में वायु गुणवत्‍ता और ज्‍यादा खराब होने का अनुमान जताया है। उसका कहना है कि गुरुवार को दिल्‍ली के ज्‍यादातर इलाकों में वायु गुणवत्‍ता ‘खराब’ और ‘बेहद खराब’ रहेगी और पीएम 10 और पीएम 2.5 का स्‍तर मौजूदा स्थिति से भी बेहद पार चला जाएगा।