उत्तराखंड। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में एक जनसभा को संबोधित किया। 2022 में होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर केजरीवाल आज हरिद्वार पहुंचे थे। यहां उन्होंने ऑटो वालों के साथ बात चीत की।
यहां उन्होंने कहा कि एक ऑटो वाला हर दिन कमाता खाता है, आज यहां आने के लिए सबने एक दो सवारी गंवाई होगी। मुख्यमंत्री ने कहा- आज दिल्ली के ऑटो वाले मुझे अपना भाई मानते हैं, भारत के इतिहास में शायद अकेला मुख्यमंत्री हूं जिसे ऑटो वाला सीधे मैसेज कर सकता है।
दिल्ली के ऑटो वालों से कॉल करके पूछ लो, तारीफ न करे तो वोट न देना। दिल्ली के ऑटो वाले हमारे इतने मुरीद क्यों हैं? 7-8 साल पहले जब हमने राजनीति में कदम रखा था, तब ऑटो वालों से सम्पर्क हुआ। दिल्ली में हमारी सरकार बनी तो इसमें 70 फीसदी योगदान ऑटो वालों का है। केजरीवाल ने कहा- दिल्ली में उस वक्त ऑटो वालों को लोग नफरत की नज़र से देखते थे, माफिया कहते थे। जब मैंने ऑटो वालों से बात करनी शुरू की, तो कुछ लोगों ने कहा कि जनता आपके खिलाफ हो जाएगी। एक ऑटो वाला पुलिस, RTO सबको पैसे देता है। यहां कानून इतने मुश्किल हैं कि ईमानदारी से ऑटो वाला काम नहीं कर सकता।
उन्होंने आगे कहा- मैंने रामलीला मैदान में ऑटो वालों की मीटिंग बुलाई थी, मैंने कहा कि अगर ये माफिया होते तो बड़ी बिल्डिंग में रहते। ये नहीं बल्कि राजनीतिक पार्टियां माफिया हैं। मैंने दिल्ली की जनता से अपील की थी कि एकबार जीता दो दिल्ली की पूरी जनता ऑटो वालों से प्यार करने लगेगी।
कोरोना में सबकी सबकी दिहाड़ी खराब हुई, हमने पहली वेव में डेढ़ लाख ऑटो वालों के एकांउन्ट में 5-5 हजार जमा किए. दोबारा 1.80 लाख ऑटो वालों के एकांउन्ट में पैसे भेजे, 150 करोड़ रुपए उनके एकांउन्ट में भेजे, हम अकेली सरकार हैं जिसने ऐसा किया।