रांची। भरतीय जनता युवा मोर्चा पलामू जिला के कोषाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव और चाईबासा के नोवामंडी मंडल के जिला कोषाध्यक्ष की निर्मम हत्या पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश हेमंत सरकार पर जमकर भड़के। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को टारगेट कर निशाना बनाया जा रहा है। हेमंत सरकार में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है। हत्या में संलिप्त दोषियों को यथाशिघ्र गिरफ्तार करे अन्यथा भाजपा गिरती कानून व्यवस्था पर आंदोलन करेगी।
प्रकाश ने कहा कि जिस प्रकार से अपराधियों ने पार्टी नेताओं की निर्मम हत्या की है, उससे साफ हो गया है कि अपराधियों में डर समाप्त हो चुका है। यहां अपराधियों का बोलबाला है। अपराधी कानून व्यवस्था से ऊपर उठ चुके हैं। हेमंत राज में अपराधियों बेलगाम हो चुके है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस सरकार में युवा हर प्रकार से प्रताड़ित हो रहे हैं। एक तरफ इस सरकार में युवा बेरोजगारी को लेकर परेशान, आंदोलनरत है। धूप, सर्दी, बरसात, पर्व त्योहार में सड़क पर बैठने को मजबूर हैं। वहीं, दूसरी ओर समाजिक जीवन में कार्य कर रहे युवाओं की निर्मम हत्या हो रही है।