त्रिपुरा। त्रिपुरा निकाय चुनाव में बीजेपी की आंधी चली है। पार्टी ने एक बार फिर अपनी जीत का परचम लहराया है। इस जीत में सभी पार्टियों के तंबू उखड़ गए हैं। प्रधानमंत्री ने इस जीत पर कहा कि यहां की जनता सुशासन की राजनीति को प्राथमिकता देती है।
निकाय चुनाव में बीजेपी ने 334 सीटों में से 329 सीटों पर कब्जा जमाया है। चुनाव परिणाम के अनुसार अगरतला की 51 में से 51 सीटों पर बीजेपी को जीत हासिल हुई है।
सीपीएम को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं। इसी तरह ममता की पार्टी टीएमसी को सिर्फ एक सीट मिली है। त्रिपुरा में ममता बनर्जी के इरादे पर पानी फिर गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि त्रिपुरा के लोगों ने स्पष्ट संदेश दिया है कि वे सुशासन की राजनीति को प्राथमिकता देते हैं। ये आशीर्वाद हमें त्रिपुरा में प्रत्येक व्यक्ति के कल्याण के लिए काम करने की अधिक शक्ति प्रदान करते हैं।