बिहार : गोपालगंज जहरीले शराब कांड में अबतक 19 लोग गिरफ्तार, 10 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

बिहार
Spread the love

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले में जहरीले शराब कांड में अब तक पुलिस प्रशासन ने 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं छह वाहन जब्‍त किए जा चुके हैं। इस मामले में अब तक 10 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। इस घटना के बाद तत्काल थाना प्रभारी और चौकीदार को भी सस्पेंड कर दिया गया है।

जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि पूरे जि‍ले के लगभग 50 जगहों पर छापा मारा गया है। इसमें हमें कई कामयाबी मिली है। अभी तक जो तथ्य समाने आए हैं, उससे पता चलता है कि स्प्रिट से शराब बनाने का प्रयास किया गया। FSL रिपोर्ट आने के बाद हम पुख्ता बता सकते हैं। लोगों के बयान के आधार पर मौतें जहरीली शराब से हुई हैं। इसकी आधिकारिक तौर पर अभी पुष्टि नहीं की जा सकती है।

एसपी आनंद कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटों से जि‍ले में शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। 50 से ज्‍यादा जगहों पर छापा मारा गया है, जिसमें 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 270 लीटर देशी शराब बरामद हुआ। 6 वाहनों को जब्‍त किया गया है।

मामले की जांच में अगर किसी भी पुलिस की लापरवाही सामने आएगी तो हम उसके खि‍लाफ कार्रवाई करेंगे। अभी तक 3 लोग की गिरफ्तारी हुई है। इसमें जितने लोग शामिल है, उन्हें हम जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे।

यहां बता दें कि यहां शराब पीकर बीमार पड़ने और मरने का सिलसिला 3 तारीख की सुबह से चालू है।