अंजुमन इस्लामिया, रांची के प्रबंधन समिति की चुनाव प्रक्रिया पर रोक

झारखंड
Spread the love

  • जांच प्रतिवेदन के बाद की जाएगी अग्रेतर कार्रवाई

रांची। जिला प्रशासन रांची द्वारा अंजुमन इस्लामिया के प्रबंधन समिति की चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है। इसमें बरती जा रही अनियमितता से संबंधित परिवाद पत्र के आलोक में चुनाव प्रक्रिया पर अगले आदेश तक रोक लगाई गई है।

जिला प्रशासन द्वारा उक्त परिवाद पत्र के आलोक में उप समाहर्ता भूमि सुधार एवं अंचल अधिकारी, चान्हो को इस मामले से सम्बंधित वस्तुस्थिति की जांचकर एक सुस्पष्ट जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

गौरतलब है कि झारखंड राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा जिला प्रशासन को प्राप्त पत्र के अनुलग्नक में मंत्री हफीजुल हसन द्वारा विभागीय सचिव को प्रेषित पत्र द्वारा दिए गए दिशानिर्देश के आलोक में उक्त मामले में संबंधित निरीक्षी  पदाधिकारियों के जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने तक तत्काल प्रभाव से चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगाई गई है। लगाए गए आरोप की जांच प्रतिवेदन के पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी।