अमिताभ के NFT को मिली 5.20 लाख डॉलर की बोली, सबसे महंगे में बिकी ‘मधुशाला’

मुंबई
Spread the love

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के NFT ( Non-Fungible Tokens ) ने 5 लाख 20 हजार डॉलर की बोली हासिल करके नीलामी के पहले ही दिन सारे रिकार्ड तोड़ दिए.

अमिताभ की आवाज में गाई उनके पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता ‘मधुशाला’ के लिए सबसे ज्‍यादा 4 लाख 20 हजार डॉलरकी बोली लगाई गई. इसके अलावा उनकी फिल्मों के सात पोस्टर भी हैं, जिन पर उनके दस्तखत हैं. नीलामी में उनसे जुड़ी और भी कई संग्रहणीय चीजें हैं. यह नीलामी सोमवार को लाइव हुई थी. यह गुरुवार तक चलेगी.

नीलामी में ‘Loot Box’ सेग्‍मेंट को भी लोगों ने हाथोहाथ लिया है, जिसमें 10 डॉलर यानी करीब 750 रुपये में अमितभ से जुड़ी 5000 चीजें खरीदने का मौका दिया जा रहा है. इसके लिए 3 हजार फैन्स ने साइन-अप किया है. यह NFT नीलामी BeyondLife.club और Guardian Link ने कराई थी. यह NFT के लिए ब्रांडेड डी-सेंट्रलाइज्ड मार्केट प्लेस है.

अमिताभ ने अपने बयान में कहा है कि मेटावर्सेज और डिजिटाइजेसन की दुनिया में NFT ने फैन्‍स से जुड़ने का एक नया जरिया खोल दिया है. बता दें कि NFT या Non-fungible token एक यूनिक आइडेंटिफायर ( Idendifier) है, जो किसी डिजिटल वस्तु के मालिकाना को क्रिप्टोग्राफिकली असाइन और साबित कर सकता है.

अमिताभ के बाद अब सलमान खान भी जल्‍द ही अपना NFT,Bollycoin.Com पर लॉन्च करेंगे. इसमें सलमान को चाहने वालों को उनसे जुड़ी चीजें खरीदने का मौका मिलेगा.