आखिरी टी-20 जीतकर पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ किया क्लीन स्वीप

देश नई दिल्ली
Spread the love

दिल्ली। तीसरे टी-20 मुकाबले में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश का बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया और पूरी टीम 124/7 का स्कोर ही बना सकी। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने हैदर अली (45) की बदौलत मैच जीत लिया।

बांग्लादेश ने 15वें ओवर तक 80/3 का स्कोर बना लिया था, लेकिन अंत के ओवरों में तेजी से रन नहीं बना सके। नईम शेख (47) ने सबसे अधिक रन बनाए तो वहीं पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम जूनियर (2/15) सबसे किफायती गेंदबाज रहे। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने 40 रनों की पारी खेली और हैदर अली के साथ 51 रन जोड़े। हैदर ने 45 रनों की पारी खेलते हुए पाकिस्तान को जीत दिलाई।

आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए आठ रनों की जरूरत थी और महमुदुल्लाह खुद गेंदबाजी करने आ गए। पहली तीन गेंदों पर उन्होंने बिना कोई रन खर्च किए दो विकेट ले लिए। चौथी गेंद पर छक्का खाने के बाद पांचवीं गेंद पर फिर से उन्होंने एक विकेट लिया। आखिरी गेंद पर मोहम्मद नवाज ने चौका लगाते हुए पाकिस्तान को जीत दिलाई।