दिल्ली। केंद्र सरकार ने दिवाली तोहफे के रूप में पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 10 रुपये प्रति लीटर कटौती कर बड़ी राहत दी है। इसके बाद राज्य सरकारों ने भी ईंधन पर वैट कम करके लोगों के चेहरे पर खुशी ला दी।
दोहरी कटौती से असर ये हुआ कि असम, गुजरात, उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, मणिपुर, गोवा, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, बिहार, उड़ीसा समेत कई राज्यों में पेट्रोल 19 और डीजल 13.30 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो गया।
उक्त राज्यों समेत करीब 17 राज्यों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर से कम हो गई हैं। लखनऊ में यह 95.28 और रांची में 98.52 रुपये लीटर बिक रहा है।