अर्दोआन की सेहत पर उठाए सवाल, तुर्की ने शुरू करा दी 30 लोगों के खिलाफ जांच

दुनिया
Spread the love

तुर्की। तुर्की में ऐसे 30 लोगों के खिलाफ जांच करा रहा है जिन्होंने राष्ट्रपति रेचेप तैय्येप अर्दोआन की सेहत से जुड़े ट्वीट किए थे। पिछले सप्ताह अर्दोआन का एक वीडियो सामना आया था जिसमें वो चलते हुए सहज नहीं थे। इसी के बाद से उनकी सेहत को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक, इन 30 लोगों ने ट्विटर पर राष्ट्रपति के बारे में भ्रामक सामग्री पोस्ट की और उनके लिए जिस हैशटैग का इस्तेमाल किया गया उसका अर्थ ‘मृत’ होता है। साल 2011 में अर्दोआन की छोटी आंत की सर्जरी की गई थी।

अर्दोआन के संचार निदेशक फहरेत्तीन अल्तुन ने एक छोटा वीडियो ट्वीट किया जिसमें राष्ट्रपति अपनी अधिकारिक कार से उतरकर चलते हुए दिख रहे हैं। अल्तुन ने लिखा, ‘दोस्तों के लिए भरोसा, दुश्मनों के लिए खौफ।’