जमशेदपुर। दुखद खबर आदित्यपुर से आयी है। यहां दोपहर दो बजे क्रिकेट मैच खेलकर घर पहुंचे युवक ने फांसी लगा ली। घटना आदित्यपुर आशियाना के समीप सालडीह बस्ती की है।
जानकारी के अनुसार विकास सिंह (21) नामक युवक रविवार की दोपहर करीब दो बजे क्रिकेट मैच खेलकर घर लौटा था। घर आने के बाद उसने एस्बेस्टस की पाइप में चुन्नी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। जब तक उसके कमरे से आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचते और उसे फंदे से उतारते उसकी मौत हो चुकी थी। परिजन बचने की उम्मीद में उसे लेकर तुरंत टीएमएच पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने विकास को मृत घोषित कर दिया गया।
लोगों ने बताया कि मैच खेल कर लौटने के वह थोड़ी देर घर के आसपास ही टहल रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि विकास तीन भाई था, तीनों मिलकर नोवांता होटल के सामने ओम साईं स्टोर नामक दुकान चलाकर घर का खर्च चलाते थे। वह अच्छा लड़का था। परिजनों को समझ नहीं आ रहा है कि विकास ने अचानक आत्महत्या क्यों की।