बैंक की ओर से क्या आपको भी इस तरह का मैसेज मिला है। अगर हां तो ये कदम उठाएं।
हाल के दिनों में SBI खाताधारकों को एक मैसेज भेजा जा रहा है। इसमें कहा जा रहा है कि आपका SBI YONO अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है।
इसमें अकाउंट चालू करने को लेकर पैन कार्ड और नेट बैंकिंग विवरण अपडेट करने की बात कही जा रही है। इसमें नीचे एक लिंक भी दिया गया है।
यह मैसेज SBI ऑफिस की ओर से भेजे जाने का दावा किया जा रहा है।
PIB Fact Check में यह दावा फर्जी पाया गया है।
अपने बैंकिंग विवरण साझा करने के लिए कहने वाले ईमेल/एसएमएस का जवाब कभी नहीं दें।
यदि आपको भी ऐसा ही कोई मैसेज मिलने पर तुरंत report.phishing@sbi.co.in पर रिपोर्ट करें।