इंडियन ऑयल के लकी ड्रा में मिला हो इनाम तो क्‍लेम करने से पहले पढ़े ये खबर

पोस्टमार्टम
Spread the love

इंडियन ऑयल के लकी ड्रा में आपको भी प्राइज मिला है। ऐसा है तो क्‍लेम करने से पहले ये खबर जरूर पढ़े।

लकी ड्रा में प्राइज मिलने की सूचना सोशल मीडिया सहित कई माध्‍यमों से लोगों को दी जा रही है। इसमें प्राइज क्‍लेम करने के लिए दिशा-निर्देश को फॉलो करने की बात कही जा रही है।

यह भी कहा जा रहा है कि इसे 5 ग्रुप और 20 दोस्‍तो को भेंजे।

इंडियन ऑयल ने इस मैसेज के बारे में कहा है कि हमारे संज्ञान में आया है कि फर्जी लकी ड्रा का आयोजन कर फर्जी लोग/एजेंसियां ​​इनाम देने का वादा कर रही हैं।

कंपनी ने जनता को सलाह दी है कि ऐसी किसी भी वेबसाइट पर विश्वास नहीं करें। धेखाधड़ी से सावधान रहें।