लखनऊ। चुनाव से पहले केन्द्र से लेकर यूपी सरकार ने योजनाओं की झड़ी लगा दी है। आए दिन सीएम योगी करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे हैं।
माना जा रहा है कि यूपी विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही यूपी सरकार लोगों को साधने में जुटी है। सीएम योगी ने लोकार्पण और शिलान्यास के बीच ग्राम रोजगार सेवकों को भी बड़ा तोहफा दे डाला है। सीएम योगी ने ऐलान किया है कि मनरेगा के ग्राम रोजगार सेवकों को अब हर माह दस हजार रुपये का मानदेय मिलेगा। मानदेय की बढ़ी धनराशि अक्टूबर माह से ही सभी 35246 ग्राम रोजगार सेवकों को मिलना शुरू हो जाएगा।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी सम्मेलन के दौरान सीएम योगी ने कहा कि सिर्फ ग्राम रोजगार सेवक ही नहीं तकनीकी सहायक, कम्प्यूटर आपरेटर, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, लेखा सहायक सहित कुल दस तरह के संविदा कार्मिकों का मानदय बढ़ाया जा सकता है। इस बढ़ोत्तरी का सीधा लाभ 41 हजार से अधिक परिवारों को मिलेगा।