ससुराल वालों की बढ़ी ड‍िमांड तो ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने दी जान

अन्य राज्य अपराध
Spread the love

पानीपत। हर‍ियाणा के पानीपत ज‍िले के गांव दीवाना के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने सुसाइड कर ल‍िया। मरने से पहले युवक ने वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें युवक ने अपनी पत्नी व ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है।

मृतक युवक वेदपाल गांव दीवाना का रहने वाला है, जिसने सुसाइड करने से पहले वीडियो में अपनी मौत के जिम्मेदार लोगों का नाम बताया है। वायरल वीडियो में मृतक वेदपाल अपनी ही पत्नी, अपने ससुर, साला, साली व अन्य ससुराल पक्ष पर आरोप लगा रहा है। वीडियो में युवक ने कहा है कि मेरे ससुराल पक्ष के लोगों को मैं करीब 8 साल से 20 हजार महीना दे रहा हूं, लेकिन अब इन लोगों की डिमांड बढ़ गई है जिसे मैं पूरा नहीं कर सकता और आत्महत्या कर रहा हूं। जिसके बाद युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

मामले में पुलिस ने 174 की कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पिता ने मृतक की पत्नी व ससुराल पक्ष को की मौत का जिम्मेवार ठहराया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी।