आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। पेयजल विभाग ने जल जीवन का उद्देश्य, लक्ष्य, सामाजिक व्यवहार, परिवर्तन, ग्राम जल सुरक्षा समिति के गठन और ग्राम कार्य योजना पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया। जल जीवन मिशन के राज्य प्रमुख अमित वशिष्ठ ने जल जीवन के मुख्य उद्देश्य पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि गांव के अंतिम व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण टूटीवाले नल से 55 लीटर शुद्ध जल की व्यवस्था करायी जाएगी। ग्रे वाटर का इस्तेमाल खेत एवं किचन गार्डन के लिए किया जाएगा।
वशिष्ठ ने दीदियों के माध्यम से कूड़ा-कचरा का प्रबंधन और जन जागरुकता चलाये जाने की बात कही, ताकि बीमारी गांव के घर-घर तक नहीं पहुंच सके। उन्होंने बताया कि ग्राम के 5 महिलाओं को प्रशिक्षण दिलाकर पानी की गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी। जांच फील्ड वाटर टेस्टिंग किट द्वारा की जाएगी।
स्वच्छ भारत मिशन के जिला को-ऑर्डिनेटर परवेज आलम ने बताया की सभी दीदी अपने-अपने क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केंद्र स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल आदि में जाकर लोगों को हाथ धुलाई के बारे में जागरूक करेंगी। स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए सभी को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 ऐप डाउनलोड करने और सर्वे करने की बात कही।
ट्रेनर के रूप में संतोषी उरांव, पूनम साहू, कलीमुल्लाह सहवान ने भी दीदियों के समक्ष विभिन्न पहलुओं पर जानकारियां दी। मौके पर खदीजा बेगम, उर्मिला देवी, सुनीता देवी, रानी देवी, सुनीता देवी, सरिता भगत, रीता देवी, सुषमा देवी, युवती गोस्वामी, संगीता देवी आदि जल सहिया मौजूद थीं।