- न्यूरोलॉजिकल डिसॉर्डर की पहचान व पुनर्वास विषयक वेबिनार
रांची। समेकित पुनर्वास केंद्र (सीआरसी) नामकुम, रांची और राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान सीहोर द्वारा सीआईपी के सहयोग ‘न्यूरोलॉजिकल डिसॉर्डर की पहचान व पुनर्वास’ विषयक वेबिनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम भारत सरकार के सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय के संयुक्त सचिव डॉ प्रबोध सेठ के मार्गदर्शन में हुआ।
बेविनार के मुख्य अतिथि सीआईपी के निदेशक डॉ बासुदेब दास ने मानसिक स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के प्रति सीआईपी की प्रतिबधता एवं आगे सेवाओं को और व्यापक बनाने की बात कही। समाज में बढ़ रहे मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या पर चिंता प्रकट करते हुए सभी लोगों को समय के साथ ज्ञानवर्धन की जरूरत बताई।
कार्यक्रम में सीआईपी के नैदानिक मनोविज्ञान विभाग की एसोसीएट प्रोफेसर डॉ नेहा सईद और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मधुमिता भट्टाचार्य द्वारा क्रमशः न्यूरोसाईकायट्रिक डिसॉर्डर की पहचान व आकलन और न्यूरोलॉजिकल डिसॉर्डर का पुनर्वास विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन सीआरसी के निदेशक जितेंद्र यादव और धन्यवाद राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान सीहोर की नैदानिक मनोविज्ञान की सहायक प्रोफेसर प्रगति पांडेय ने किया। कार्यक्रम में सीआईपी, सीआरसी रांची, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान सीहोर के सदस्य, छात्रों सहित 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया।