वेटिकन : पहली बार की पोप से मिले मोदी, घंटे भर तक चली 20 मिनट की निर्धारित मुलाकात

दुनिया
Spread the love

इटली। इटली दौरे पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से मुलाकात हुई। उन्होंने पोप को भारत आने को न्योता दिया। साल 2013 में पोप के बनने के बाद फ्रांसिस से मिलने वाले नरेंद्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।

मोदी और पोप की मुलाकात केवल 20 मिनट के लिए निर्धारित थी लेकिन वो घंटे भर तक चली। दोनों नेताओं की पहली मुलाकात में गरीबी उन्मूलन और जलवायु परिवर्तन समेत कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। साल 1999 में जब वाजपेयी प्रधानमंत्री थे तब आखिरी बार पोप भारत के दौरे पर आए थे। उस समय पोप जॉन पॉल द्वितीय थे।