
मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर और दिग्गज अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के फैंस के लिए बुरी खबर है। अभिनेत्री कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। ये जानकारी उर्मिला ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए शेयर की है।
उर्मिला मातोंडकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं। मैं ठीक और फिलहाल खुद को होम क्वारंटीन में आइसोलेट कर लिया है। मेरा सभी से अनुरोध है कि जो भी लोग मेरे कॉन्टैक्ट में आए हैं वो सभी तुरंत अपना टेस्ट करा लें। साथ ही सभी से मेरा ये भी अनुरोध हैं कि दिवाली के खास मौके पर सभी अपना बेहद ख्याल रखे।” साथ ही उनकी तबीयत कैसी है इस बारे में भी बताया है।
उर्मिला मातोंडकर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। उर्मिला मातोंडकर फिलहाल बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वह अपने फैंस के लिए खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं। उर्मिला मातोंडकर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए बताया है कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। फिलहाल उन्होंने खुद को क्वारंटीन किया हुआ है और उनकी तबीयत स्थिर है।