रांची। दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की रांची ब्रांच के छात्र एसोसिएशन द्वारा रांची शाखा स्तर के सीए स्टूडेंट्स टैलेंट सर्च-2021 का आयोजन किया गया। इसमें वाद-विवाद प्रतियोगिता और पेपर प्रेजेंटर प्रतियोगिता हुई। इसके विजेता और उपविजेता प्रतिभागी इसके अगले चरण की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यह रीजनल स्तर पर होगी। इसमें इंस्टिट्यूट के सेंट्रल रीजन के साथ हिंदी भाषी राज्यों की 46 शाखाओं के विजेता और उपविजेता भाग लेंगे। प्रतियोगिता में श्रद्धा बगला और स्नेहा नारसरिया ने जज की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर इंस्टिट्यूट की रांची शाखा के उपाध्यक्ष विनीत अग्रवाल ने कहा कि इस तरह कि प्रतियोगिता हमें अपने विचारों को सामने रखने का मौका मिलता है। यह अपना कौशल दिखने का अच्छा प्लेटफॉर्म भी है। इस कारण सीए विद्यार्थियों को इस तरह के कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेना चाहिए। प्रतियोगिता का संचालन सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन की सचिव सुश्री श्रेया तिवारी ने किया। इसके आयोजन में एसोसिएशन की उपध्यक्षा सुश्री प्रिशिता अग्रवाल ने भूमिका निभाई।
वाद विवाद प्रतियोगिता
विजेता : तन्मय शर्मा और प्रिशिता अग्रवाल
पेपर प्रेजेंटर प्रतियोगिता
विजेता : प्रिया घई
उपविजेता : तन्मय शर्मा