लखीमपुर खीरी। बड़ी खबर यूपी से आ रही है। खबर ये है कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने के आरोपी आशीष मिश्रा आज सरेंडर कर सकते हैं।
यहां बता दें कि गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर किसानों को जीप से कुचलकर मारने का आरोप है। आशीष मिश्रा के आज सरेंडर करने की उम्मीद है, लेकिन इससे पहले कल तक गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे आशीष मिश्रा दोनों ने अपने ऊपर लग रहे सभी आरोपों से इनकार किया।