रांची। वोटों की गिनती के बाद रांची जिला बार एसोसिएशन के विजेता पदधारियों की घोषणा कर दी गई है। शंभू अग्रवाल अध्यक्ष चुने गये हैं। बीके राय-उपाध्यक्ष, संजय कुमार विद्रोही-महासचिव चुने गये हैं।
पवन रंजन खत्री-प्रशासनिक सचिव, मुकेश केशरी-कोषाध्यक्ष, दीनदयाल सिंह-सह कोषाध्यक्ष, प्रदीप चौरसिया-पुस्तकालय सचिव पद पर विजय रहे।
विजेताओं ने अधिवक्ताओं के हित में काम करने का अपना संकल्प दोहराया। नवनिर्वाचित पदधारियों को अधिवक्ताओं ने बधाई दी है।