काबुल में तालिबान का नया तुगलकी फरमान, कहा-साल 2000 से 2020 के बीच की हाईस्कूल डिग्री बेकार

दुनिया
Spread the love

नई दिल्ली। तालिबान के नये फरमान ने लोगों को सकते में डाल दिया है। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद तालिबान शासन में नए-नए फरमान और बयान जारी किए जा रहे हैं।

पिछले दिनों यूनिवर्सिटी में महिलाओं के क्लास करने पर रोक लगाने के अलावा यूनिवर्सिटी में तालिबान सरकार ने नए कुलपति नियुक्त किए थे। अब तालिबान ने कहा है कि साल 2000 से 2020 के बीच हाईस्कूल करने वालों की डिग्री बेकार है। स्थानीय मीडिया के अनुसार तालिबान सरकार के कार्यवाहक उच्च शिक्षा मंत्री अब्दुल बाकी हक्कानी ने एलान किया है कि देश में साल 2000 से 2020 के बीच हाई-स्कूल करने वाले किसी भी काम के नहीं हैं।

हक्कानी ने शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर कहा कि उन्हीं शिक्षकों को नियुक्त करना चाहिए, जो छात्रों और आने वाली पीढ़ियों में मूल्यों की शिक्षा दे सके, ताकि अफगानिस्तान भविष्य में इनकी प्रतिभा का उपयोग कर सके। इसके अलावा उन्होंने धार्मिक अध्ययन पर जोर दिया और कहा कि आधुनिक अध्ययन के मास्टर्स और पीएचडी धारक उन लोगों की तुलना में कम मूल्यवान हैं, जिन्होंने मदरसों में अध्ययन किया है।