मोतिहारी। बिहार के पूर्वी चंपारण के पहाड़़पुर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर पलटने से उसमें दबकर दो युवकों की मौत हो गई। घटना थाना क्षेत्र के नरकटिया लिंक रोड की है।
मृत दोनों युवक पूर्वी सरेया पंचायत के सरेया खाप टोला गांव निवासी सत्यदेव साह के 15 वर्षीय पुत्र विकेश साह और विनय पासवान के 15 वर्षीय पुत्र विक्की पासवान बताये जाते हैं। घटना की सूचना के बाद गांव में कोहराम मच गया। युवकों के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो है। घर के परिजन भी घटना से काफी दुखी हैं। वहीं घटना से ग्रामीण भी दहशत में हैं। एक साथ दोनों युवकों की मौत होने से सदमे में हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
बताया जाता है कि पहाड़पुर थाना क्षेत्र के नरकटिया लिंक रोड में सोमवार की दोपहर लगभग एक बजे चालक का संतुलन बिगड़ने के कारण ट्रैक्टर पलट गया, जिसमें दबकर दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाद में ट्रैक्टर के नीचे दबे दोनों युवकों का शव ग्रामीणों के सहयोग से निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया।