हजारीबाग। हजारीबाग के कटकमसांडी में एक महिला से अवैध संबंध के आरोप में कोर्रा के एएसआई बसंत कुमार फंस गए हैं। कटकमसांडी थाने में एएसआई को पूछताछ के लिए लाया गया है।
कोर्रा थाना के पूर्व वह कटकमसांडी थाने में ही तैनात थे। एएसआई को लुपुंग गांव के ग्रामीणों ने डांड़-पिचरी रोड से रंगेहाथ पकड़कर लुपुंग गांव लाया था।
बाद में आरोपी एएसआई को लेकर ग्रामीण महिला पुरूषों ने जमकर हंगामा मचाया। अब पुलिस एएसआई से पूछताछ कर रही है।