बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा के निजी आवास में चोरी, बेखौफ बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

अपराध बिहार
Spread the love

पटना। बिहार में अपराधी बेखौफ हो गये हैं। यहां कोई भी सुरक्षित नहीं है। कभी भी किसी के साथ कुछ भी हो सकता है।

ताजा मामला यह है कि बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के निजी आवास में भी चोरों ने सेंधमारी की है। उनके आवास पर परिवारजनों की मौजूदगी में चोरों ने लूटपाट की है। घटना पटना के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के कौटिल्य नगर स्थित प्रदेश अध्यक्ष के निजी आवास की है।

चोरों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है। बीती रात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। यहां बता दें कि जिस वक्त घर में चोरी हुई, उस वक्त उनके परिजन घर में ही मौजूद थे। यहां तक कि ड्यूटी में तैनात हाउस गार्ड भी घर के आसपास ही थे, उसके बावजूद चोरी की यह वारदात हो गई।