किराया लेने के लिए QR कोड दिया तो अकाउंट से उड़ा लिए लगभग 1 लाख रुपये

अपराध बिहार मध्य प्रदेश
Spread the love

कैमूर। बिहार में क्यूआर कोड स्कैन कर एक युवक के अकाउंट से 97 हजार 672 रुपये निकालने के मामले में आरोपी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पीड़ित ने कैमूर के कुदरा थाने में सात सितंबर को शिकायत दर्ज कराई थी।

खबर के मुताबिक, कुदरा थाना क्षेत्र के रहने वाले कुंदन कुमार से उनके वाराणसी के मकान को किराए पर लेने के लिए कुछ युवकों ने संपर्क किया। युवकों ने वीडियो कॉल से मकान और कमरे को देखा और घर पसंद आने पर किराया देने के लिए कुंदन से क्यूआर कोड मांगा। उन युवकों के क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद ही अकाउंट से 97 हजार 672 युवकों ने उड़ा लिया।

जब पीड़ित को मैसेज के जरिए पैसे कटने की जानकारी मिली तो उसने युवकों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनका मोबाइल बंद हो गया था। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। जाँच के तहत कुदरा थाने की पुलिस ने मध्य प्रदेश की पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद युवक को रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र के तरहर गांव से गिरफ्तार कर लिया गया।