विवेक चौबे
गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत लमारी कला में स्थित पंचायत सचिवालय परिसर में सरकारी चापाकल करीब 6 महीने से खराब पड़ा था। इस पर किसी भी जनप्रतिनिधि का कोई ध्यान नहीं आया। दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने चंदा इकठ्ठा कर महीनों से बंद पड़े नलकूप को बनवाया।
इसके बन जाने से अब पंचायत सचिवालय में कार्यरत सरकारी कर्मचारी, यहां पहुंचने वाले लोग, आवागमन करने वाले राहगीरों और मां दुर्गा का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को पीने का पानी मिल सकेगा। बड़ी बात तो यह कि पंचायती राज होने के बावजूद भी छोटे-छोटे समस्याओं का भी समाधान नहीं हो पा रहा है। पंचायत सचिवालय में छह माह से खराब पड़े चापाकल की मरम्मत तक नहीं हो पा रही है।