आरटीआई और सामाजिक कार्यकर्ताओं का 12 अक्टूबर को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन

झारखंड
Spread the love

रांची l सूचनाधिकार दिवस के दिन 12 अक्‍टूबर को आरटीआई और सामाजिक कार्यकर्ता जिला मुख्‍यालयों पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सरकार के विरुद्ध धरना- प्रदर्शन कर उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। इसके माध्‍यम से झारखंड राज्य सूचना आयोग में रिक्त पड़े मुख्य सूचनायुक्त एवं राज्य सूचनायुक्तों की अविलंब नियुक्ति एवं अन्य बिन्दुओं की मांग की जाएगी।

भारतीय सूचना अधिकार रक्षा मंच के केंद्रीय अध्यक्ष रविकांत पासवान ने कहा कि राज्य के मुख्य सचिव को पत्र भेजकर हर जिला मुख्यालयों में संसूचना देने का अनुरोध किया गया है। साथ ही, जिला स्तर की टीमों द्वारा अलग से जिले के सदर एसडीओ को सूचनार्थ पत्र दिया जाएगा। पासवान ने राज्य के सभी आरटीआई और सामाजिक कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे मंच के इस जनहित का कार्यक्रम में भाग अवश्य लें।