टी-20 वर्ल्ड कप : आज भिड़ेंगे भारत और न्यूजीलैंड, विराट ब्रिगेड हारी तो क्या होगा?

खेल दुनिया
Spread the love

दुबई। टी-20 विश्व कप मुकाबले में आज दो ऐसी टीमें आमने-सामने होंगी जो अपना पहला मैच एक ही टीम से हार चुकी हैं। भारत और न्यूजीलैंड के लिए यह मैच करो या मरो वाला बन गया है। ग्रुप दो की ये दोनों टीम अपने पहले मैच पाकिस्तान से हार चुकी हैं और अब एक-दूसरे को हराए बिना इनका सेमीफाइनल तक पहुंचना लगभग नामुमकिन है।

कई लोग इसे क्वार्टर फाइनल जैसा मान रहे हैं। ग्रुप दो से दो टीमें ही सेमीफाइनल में जाएंगी। तीन मुकाबले जीतकर पाकिस्तान पहले ही पहुंच चुकी है। ऐसे में अब केवल एक ही टीम के लिए जगह बाकी रह गई है। भारत और न्यूज़ीलैंड दोनों टीमें सेमीफाइनल में जगह पाने के लिए आज शाम 7:30 बजे से आमने-सामने होंगी।