व्यवसायी से दो करोड़ रुपये रंगदारी मांगने वाला पीएलएफआई नक्सली गिरफ्तार

अपराध झारखंड
Spread the love

खूंटी। बड़ी खबर खूंटी से आ रही है। रांची पुलिस ने व्यवसायी से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के करीबी हार्डकोर नक्सली अजीत कुमार सिंह को खूंटी से गिरफ्तार किया है।

पुलिस की स्पेशल टीम ने जब मामले की जांच शुरू की, तब यह पहले ही दिन क्लियर हो गया कि रंगदारी उग्रवादी संगठन पीएलएफआई द्वारा ही मांगी गयी थी। स्पेशल टीम ने जब मामले की तह तक जांच की, तब यह मालूम चला कि जिस फोन से रंगदारी मांगी गयी है, उसका लोकेशन खूंटी जिले में है।

स्पेशल सेल की मदद से पुलिस ने खूंटी से अजीत को धर दबोचा। साथ ही जिस मोबाइल से उसने रंगदारी मांगी थी, उसे भी बरामद कर लिया। व्यवसायी के कर्मचारी मनीष कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करवायी थी। मनीष कुमार के अनुसार वे रांची के बड़े कारोबारी जालान के यहां काम करते हैं। व्यवसायी काफी व्यस्त रहते हैं इसलिए उनके फोन को वही रिसीव करते हैं। इसी दौरान 18 सितंबर को मोबाइल फोन पर एक धमकी भरा मैसेज आया, जो लेटर पैड के रूप में था।