औरंगाबाद रिमांड होम से फरार 33 बाल कैदियों में से 24 धराये, हजारीबाग में भी छापेमारी

अपराध बिहार मुख्य समाचार
Spread the love

औरंगाबाद। बड़ी खबर बिहार के औरंगाबाद से आ रही है। यहां प्लेस ऑफ सेफ्टी से फरार हुये 33 बाल कैदियों में से 24 को सकुशल बरामद कर लिया गया है।

शेष 9 की बरामदगी के लिए विभिन्न संभावित ठिकानों पर लगतार छापेमारी जारी है। पुलिस कप्तान कांतेश मिश्रा ने बताया कि फरार बाल कैदियों को कैमूर, बक्सर, गया, जहानाबाद और झारखंड के हजारीबाग जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से बरामद किया गया है। फरारी मामले में इन बाल कैदियों के खिलाफ औरंगाबाद मुफ्फसिल थाना में विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

साथ ही शेष फरार 9 बाल कैदियों को सकुशल बरामद करने के लिए पुलिस विभिन्न संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। शीघ्र ही शेष को भी बरामद कर लिया जायेगा। यहां बता दें कि शुक्रवार को खाना मिलने में हुई देरी की वजह से बाल कैदियों ने न सिर्फ हंगामा किया था, बल्कि जमकर तोड़फोड़ भी की थी।

बाद में वरीय अधिकारियों के हस्तक्षेप से मामले को किसी तरह शांत कराया गया था। बावजूद बाल कैदियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ था और बाल कैदियों ने प्लेस ऑफ़ सेफ्टी के तीन गेट को जबरन खोल लिया और बाहर निकल गये थे। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने की भरपूर कोशिश की, लेकिन बाल कैदियों के आक्रोश के आगे उनकी एक नहीं चली और उनके साथ मारपीट करते हुए वहां से फरार हो गये थे।