धनतेरस के दिन स्‍कूलों में मनेगा आयुर्वेद दिवस, ये कार्यक्रम होंगे

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। धनतेरस के दिन झारखंड के सरकारी स्‍कूलों में आयुर्वेद दिवस मनाया जाएगा। इस दिन कई कार्यक्रम होंगे। इस बाबत झारखंड राज्‍य मध्‍याह्न भोजन प्राधिकरण की निदेशक किरण कुमारी पासी ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को 27 अक्‍टूबर को आदेश दिया है। इसका प्रतिवेदन भी भारत सरकार को भेजा जाना है।

निदेशक ने अपने पत्र में कहा है कि भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा 02 नवंबर, 2021 धन्‍वतंरी जयंती के अवसर पर 6वाँ आयुर्वेद दिवस मनाने के संबंध निर्देश प्राप्त हुआ है।

आयुष मंत्रालय, भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा आयुर्वेद के उपयोग से कुपोषण समाप्त किये जाने पर अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पीएम पोषण) योजना के तहत आयुर्वेदिक पौष्टिक खाद्य पदार्थ को बच्चों के भोजन में शामिल करने और आयुर्वेद का दैनिक जीवन में महत्व की जागरुकता के लिए जिला, प्रखंड एवं विद्यालय स्तर कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इसके तहत ऑनलाईन/ऑफलाईन चित्रकारी प्रतियोगिता, सामूहिक चर्चा, वाद विवाद आदि कार्यक्रम आयोजित किया जाने हैं।

निदेशक ने कहा है कि इस कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार भी किये जाने का निर्देश भारत सरकार से प्राप्त है। अतः 2 नवंबर, 2021 को आयुर्वेद दिवस मनाते हुये संलग्न प्रपत्र में प्रतिवेदन 04 नवंबर, 2021 को प्राधिकरण कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि भारत सरकार को समेकित प्रतिवेदन समय पर भेजा जा सकें।