मुंगेर लूटकांड का खुलासा, 44 लाख रुपये की बरामदगी, दोनों अपराधी गिरफ्तार

अपराध बिहार
Spread the love

मुंगेर। पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बिहार के मुंगेर जिले के कोतवाली थाना की सादीपुर मस्जिद के पास व्यवसायी से 49 लाख नगदी लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

पुलिस ने इस दौरान लूट के 44 लाख रुपये बरामद किये हैं, जबकि 49 लाख की लूट हुई थी। पुलिस दोनों अपराधियों से पूछताछ कर रही है। यहां बता दें कि शहर के सबसे बड़े किराना व्यवसायी गोपाल साह अपने दो कर्मचारी धर्मेंद्र कुमार और सौरभ कुमार के साथ अलग-अलग बाइक पर अपने घर मकसपुर से मुख्य ब्रांच एसबीआइ बैंक पैसा रखने जा रहे थे।

कर्मचारी के साथ-साथ व्यवसायी बेटी को लेकर बाइक से पीछे-पीछे चल रहे थे। आगे की बाइक पर दोनों कर्मचारी एक बैग में पैसे लेकर चल रहे थे, तभी कोतवाली थाना क्षेत्र के सादीपुर मछली आढ़त की मस्जिद अहमदिया के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने कर्मचारी की बाइक में टक्कर मार दी। इससे पहले कि कर्मचारी कुछ समझता पिस्टल दिखाकर बाइक सवार ने पैसे से भरा बैग छीन लिया। इस दौरान बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की। बैग लूट कर वे फरार हो गये।