जमशेदपुर। जमशेदपुर के पोटका थाना अंतर्गत कालिकापुर की रहने वाली एक 16 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।
इतना ही नहीं, पीड़िता के परिजन जब मामले की शिकायत करने पोटका थाना पहुंचे, तो वहां उन्हें पुलिस की फटकार झेलनी पड़ी। इसकी शिकायत बच्ची के परिजनों ने एसपी कार्यालय में करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के मुताबिक बच्ची के घरवालों ने किसी बात को लेकर उसकी पिटाई कर दी थी। इससे नाराज होकर वह रात के वक्त ही थाना जाने के लिए घर से निकल गई। उसी बीच उसे रास्ते में एक ऑटो मिल गया। वह थाना पहुंचने के लिए एक ऑटो में बैठ गई। हालांकि ऑटो चालक की मंशा कुछ और थी। वह उसे थाना ले जाने के बजाय जंगल में ले गया और रात भर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। फिर उसे सड़क पर छोड़कर मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद बच्ची रोती-बिलखती अपने घर पहुंची। उसने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। उसके बाद परिजन मामले की शिकायत करने थाना पहुंचे थे, लेकिन वहां पुलिस ने ही उन्हें डांट-फटकार कर फजीहत कर डाली। उसके बाद पीड़िता के परिजन न्याय की आस में एसपी कार्यालय पहुंचे।