कश्मीर। PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया है। महबूबा ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहे मलिक को कानूनी नोटिस भेजकर उनके खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए 10 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है।
नोटिस के मुताबिक, मुआवजे के पैसे का इस्तेमाल महबूबा किसी व्यक्तिगत लाभ के लिए नहीं बल्कि जनता की भलाई के लिए मलिक ने कुछ दिनों पहले कहा था कि 2001 में आए रोशनी एक्ट के तहत फारुख अब्दुल्ला, उनके बेटे उमर अब्दुल्ला और PDP की मुखिया ने अपने नाम प्लॉट करा लिए थे।