पतरातू के दामोदर घाट पर अवैध बालू का उठाव कर रही दर्जनों गाड़ियां जब्त, कार्रवाई से मचा हड़कंप

अपराध झारखंड
Spread the love

रामगढ़। झारखंड में बालू का अवैध तरीके से उठाव जारी है। प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद धंधेबाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

रामगढ़ के पतरातू डीजल कॉलोनी दामोदर घाट पर अवैध बालू उठाव कर रही दर्जनों गाड़ियों को पतरातू अंचलाधिकारी शिवशंकर पांडेय ने छापेमारी अभियान के दौरान जब्त किया। वहीं पतरातू अंचलाधिकारी शिवशंकर पांडेय ने कहा राज्य सरकार द्वारा बालू घाटों पर अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लगायी गयी है। जिसके तहत रामगढ़ उपायुक्त के निर्देशानुसार शनिवार को स्टीम कॉलोनी में अवैध खनन कर रहीं दर्जनों गाड़ियों को जब्त किया गया। मौके पर पतरातू और भुरकुंडा पुलिस मौजूद थी।

वहीं बालू उठाव कर रहे सभी ड्राइवर व गाड़ी मालिक ने कहा कि हम सभी का परिवार इन्हीं कामों पर आश्रित है। सरकारी विभाग की विभिन्न योजनाओं में बालू की खपत की जाती है। उस वक्त जनप्रतिनिधियों द्वारा बालू की मांग की जाती है। उसके बाद हमलोग की गाड़ी को पकड़ कर शोषण भी किया जा रहा है।