दो वेब सीरीज में मुख्य भूमिका में नजर आयेगी झारखंड की बेटी रिधिमा

मनोरंजन
Spread the love

रांची। इन दिनों बॉलीवुड, हॉलीवुड, क्षेत्रीय सिनेमा हर जगह वेब सीरीज का दौर चल रहा है। इसे लोग पसंद भी कर रहे हैं। इस क्रम में एम एक्स प्लेयर पर रिलीज हो रही वेब सीरीज ‘ज्योमट्री बॉक्स’ से झारखंड की बेटी अभिनेत्री रिधिमा नंदन डेब्यू कर रही है। वेब सीरीज ‘जमेट्री बॉक्स’ में एक शातिर शूटर तो दूसरी वेब सीरीज ‘वाइट ड्रेस’ में एक पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगी।

रिधिमा झारखंड के धनबाद शहर के पतरा कुल्ही की रहने वाली है। वह धनबाद के डेनोबिली स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा है। उसने बताया कि मां का सपना है कि मैं कुछ अलग करु। कुछ अलग करने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ अभिनय में भी मेहनत कर रही हूं। मुझसे ज्यादा मेरी मां मेरे लिए मेहनत करती रहती है। चाहे वह घर हो या फिल्म का सेट। स्क्रिप्ट और किरदार चयन के बाद मुझे मेरे किरदार में ढलने के लिए दिन रात मेहनत करती है। मेरे अभिनय को देखते हुए अलग-अलग और ओटीटी एवं भी कुछ वेब सीरीज मुझे मिले हैं।

रिधिमा ने बताया कि हर वेब सीरीज में मेरा अलग-अलग किरदार है, जिससे मैं बहुत कुछ सीख रही हूं। दोनों वेब सीरीज की कहानी और निर्देशन सौरभ भारद्वाज का है। ज्योमेट्री बॉक्स की शूटिंग कंप्लीट हो चुकी है। झारखंड दिवस पर 15 नवंबर को अनेक ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। दूसरी वेब सीरीज ‘वाइट ड्रेस’ की शूटिंग हजारीबाग, धनबाद, रांची में 25 अक्टूबर से की जाएगी।