स्कॉटलैंड। कई बार अनजाने में ऐसे इंसिडेंट हो जाते हैं, जिनका नतीजा बेहद खौफनाक होता है। ऐसा ही एक वाक्या स्कॉटलैंड से सामने आया, जहां मां के पास खेलने गई 5 साल की बच्ची को जिंदगी भर का दर्द सहना पड़ गया।
महिला अपने किचन में केक बना रही थी। इसके लिए तैयार घोल को महिला इलेक्ट्रिक बीटर से फेंट रही थी कि तभी अचानक बच्ची के बाल उसमें फंस गए।इसके बाद जबतक महिला बच्ची के बाल को निकाल पाती, उसके माथे का एक बड़ा हिस्सा बाहर की तरफ निकल गया।
डेली रिकार्ड्स की खबर के मुताबिक़, बच्ची स्कॉटलैंड के आयरशायर में रहती है। घटना के वक्त वो अपनी दादी के घर पर थी, जहां उसकी मां केक का घोल तैयार कर रही थी। बच्ची ने जैसे ही झुककर घोल को देखने की कोशिश की, उसके बाल मिक्सर में फंस गए। नतीजा हुआ उसके सिर के आगे का एक बड़ा हिस्सा बाल सहित बाहर निकल गया।
ये पूरी घटना कुछ ही सेकंड्स में घट गई। बच्ची की दादी ने तुरंत मिक्सर को बंद किया लेकिन तब तक उसके बाल खोपड़ी के साथ निकल चुके थे। अब बच्ची की हालत काफी बेहतर है। उसके माथे के एक हिस्से से बाल जा चुके हैं जिसे आगे ट्रांसप्लांट करने की प्लानिंग की जा रही है।
अभी बच्ची अपने घाव से रिकवर कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि कुछ समय बाद जब उसके घाव भर जाएंगे तब वहां ट्रांसप्लांट के जरिये बाल उगाए जाएंगे।