राउरकेला। बड़ी खबर चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला स्टेशन के निकट सेल साइडिंग से आयी है। यहां शुक्रवार की सुबह एक मालगाड़ी के पांच वैगन बेपटरी हो गई।
मालगाड़ी बेपटरी होने की घटना की जानकारी रेल अधिकारियों को सायरन के माध्यम से मिली। इसके बाद सेल साइडिंग के अधिकारियों के साथ-साथ रेल के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। मालगाड़ी दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि मालगाड़ी में लगे चक्के भी क्षतिग्रस्त हो गये। एक मालगाड़ी, तो आधी पलटी हुई थी। घटना के बाद सेल के अधिकारियों ने बेपटरी वैगन को पटरी पर लाने के लिए युद्ध स्तर पर मजदूरों को काम पर लगाया है।