ममता बनर्जी को नंदीग्राम में तगड़ा झटका: इस चुनाव में बीजेपी ने 12 में से 11 सीटों पर दर्ज की जीत

अन्य राज्य देश
Spread the love

कोलकाता। चौंकाने वाली खबर पश्चिम बंगाल से आयी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का गढ़ कहे जाने वाले नंदीग्राम के ब्लॉक 1 में भेकुटिया सहकारी कृषि विकास समिति के चुनाव में बीजेपी ने टीएमसी को करारी मात दी है।

इस चुनाव में बीजेपी ने 12 में से 11 सीटों पर जीत दर्ज की है। एक सीट तृणमूल के खाते में गई है। अगस्त 2022 में तृणमूल कांग्रेस ने कांथी और नंदीग्राम में सहकारी चुनावों में भारी जीत हासिल की थी। तब वहां बीजेपी अपना खाता भी नहीं खोल सकी थी।

नंदीग्राम सहकारी कृषि विकास समिति चुनाव में तृणमूल ने 52 में से 51 सीटों पर जीत हासिल की थी। एक सीट सीपीआईएम ने जीती थी, लेकिन ठीक एक महीने बाद बीजेपी ने समवाय समिति के चुनाव में तख्ता पलट दिया।

बीजेपी ने नंदीग्राम ब्लॉक नंबर 1 की भेकुटिया सहकारी कृषि विकास समिति के चुनाव में शानदार जीत दर्ज की। नंदीग्राम के एक नं ब्लॉक में 24 सहकारी समितियां हैं, जिनमें 2 पर चुनाव हो चुके हैं। यह चुनाव 4 साल के अंतर पर हुए हैं। फिलहाल 2 समितियों रेयापाड़ा और भेकुटिया में चुनाव हुए।

रविवार को 12 सीटों पर मतदान हुआ। 12 में से 11सीटें बीजेपी को मिलीं। तृणमूल के खाते में सिर्फ एक सीट आई। सहकारी समिति में सुबह 10 बजे से चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। चुनाव को लेकर दिनभर इलाके में राजनीतिक तनाव बना रहा। जैसे-जैसे दिन ढलता गया वैसे-वैसे सीटों पर बीजेपी के जीत की खबरें आने लगीं।

बीजेपी को जीतता देख शाम को तृणमूल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए सड़कों पर प्रदर्शन किया। यहां तक कि तृणमूल कांग्रेस के लोग लाठी डंडे लेकर उतर आए। पुलिस ने किसी तरह से मामले को संभाला। सहकारी समिति के चुनाव को लेकर दोनों पक्षों ने गड़बड़ी की शिकायत की। तृणमूल कांग्रेस की ओर से आरोप लगाया कि मतदान के लिए यहां बाहरी लोगों को लाया गया। अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बाद में नंदीग्राम थाना पुलिस ने जाकर स्थिति को नियंत्रित किया।

बीजेपी तो इस चुनाव में क्लिनस्वीप के नजदीक थी, लेकिन एक मात्र सीट 1 वोट से निकल गई। हालांकि समिति के लोग इस जीत से खुश हैं। वहीं इस पर तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ने वोटरों को प्रभावित किया है। तृणमूल कांग्रेस के तृणमूल ब्लॉक सभापित बाप्पादित्य कर ने कहा, ‘हमलोग शांतिपूर्ण चुनाव चाहते थे। बीजेपी के लोगों ने अंतिम समय में वोटरों को प्रभावित किया। यहां तक की बीजेपी के लोग ई-रिक्शा से वोटरों को घर से ले जा रहे थे। बीजेपी ने चुनाव बाहुबल पर जीता है।’

वहीं बीजेपी के पूर्व मिदनापुर जिला के सह सभापति ने कहा कि बंगाल के लोगों को जहां वोट देने का मौका मिलेगा, वहीं बीजेपी जीतेगी। बाहरी लोगों को लाने का जो आरोप तृणमूल लगा रही है, वह बिल्कुल बेबुनियाद है।