गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमत, आम आदमी को राहत, अब ये दाम

झारखंड देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्ली/रांची। पेट्रोलियम कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ा रही है। हालांकि आम लोगों को राहत दी गई है। इसमें किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है। नई दर एक अक्टूबर से प्रभावी हो रही है।

रांची सहित झारखंड में ये कीमत

पेट्रोलियम कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिये हैं। रांची सहित झारखंड में इसकी कीमत में 35 रुपये की वृद्धि की गई है। इस महीने 19 किलोग्राम वाली गैस सिलेंडर की कीमत 1851 रुपये होगी। सितंबर में यह कीमत 1816 रुपये थी। इसी तरह 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर की कीमत पिछले माह की तरह ही 942 रुपये है। इसमें किसी तरह की कोई वृद्धि नहीं की गई है।

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने के बाद दिल्ली में 19 किलो की कीमत 1736.50 रुपये हो गई है। कोलकाता में इसकी कीमत 1805.5 रुपये हो गयी है। मुंबई में 1685 रुपये और चेन्नई में 1867.5 रुपये है। इससे पहले 1 सितंबर को इसकी कीमत में 75 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। नया आदेश 1 अक्टूबर से लागू है।

महानगरों में ये है कीमत

दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर 884.5 रुपये में मिल रहा है। कोलकाता में इसका दाम 911 रुपये है। मुंबई में ग्राहकों के लिए यह 884.5 रुपये पर उपलब्ध है और चेन्नई में इसकी कीमत 900.5 रुपये है।

एलपीजी सिलिंडर बुक करें

इंडेन का एलपीजी सिलिंडर बुक करने के लिए 8454955555 नंबर पर मिस्ड कॉल करें। इसके अतिरिक्त आप व्हाट्सएप के जरिए भी सिलिंडर बुक कर सकते हैं। रीफिल टाइप कर आप 7588888824 नंबर पर मैसेज कर दें, आपका सिलिंडर बुक हो जाएगा।