
- 2500 संयंत्रों में से 1183 संयंत्र प्रधानमंत्री केयर्स फंड से बनें
- फंड से झारखंड के लिए स्वीकृत सभी 38 संयंत्र किये गये चालू
रांची। देश को मेडिकल ऑक्सीजन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास के तहत देश के 736 जिलों में अब तक 2500 ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं। इन 2500 में से 1183 संयंत्र प्रधानमंत्री केयर्स फंड की वित्तीय सहायता से बनाए गए हैं।
प्रधानमंत्री केयर्स फंड से झारखंड को आवंटित 38 में से 38 संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं। झारखंड में केंद्रीय पब्लिक सेक्टर उपक्रमों को 14 और अन्य संस्थाओं को 34 ऑक्सीजन संयंत्र लगाने हैं।
प्रस्तावित लक्ष्य के अंतर्गत केंद्रीय पब्लिक सेक्टर उपक्रमों ने झारखंड में अब तक 3 और अन्य संस्थाओं ने 14 ऑक्सीजन संयंत्र लगाए हैं। इस प्रकार झारखंड के लिए स्वीकृत कुल 86 ऑक्सीजन संयंत्रों में से 55 संयंत्र तैयार होकर कमीशन किए जा चुके हैं।
ये है सूची
