बीएयू के कृषि स्नातक छात्र का एग्री इंडिया हेकाथॉन प्रतियोगिता में हुआ चयन

झारखंड
Spread the love

रांची। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् (आईसीएआर), भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) और कृषि व किसान मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित एग्री इंडिया हेकाथॉन प्रतियोगिता-2020 में बीएयू में अध्ययनरत छात्र को सफलता मिली है। इस प्रतियोगिता में देशभर के कृषि विश्वविद्यालयों के 6 हजार कृषि स्नातक छात्रों ने भाग लिया। पहले चरण में आयोजक द्वारा पांच प्रतिशत यानी 3 सौ छात्रों का चयन किया गया है। विवि के कृषि संकाय के सातवें सेमेस्टर में अध्ययनरत कृषि स्नातक छात्र नीतीश कुमार भी चयनित छात्रों में शामिल है।

प्रतिभागियों का चुनाव अभिनव तकनीकी की बाजार में मांग, विचार/नवीनता, मापनीयता, संभावित प्रभाव, तकनीकी और वित्तीय व्यवहार्यता, व्यावसायीकरण क्षमता, टीम और समग्र व्यवसाय योजना की नवीनता के आधार पर किया गया है। इस प्रतियोगिता में नीतीश कुमार ने कृषि अभियंत्रण विभाग के वैज्ञानिक डॉ प्रमोद राय के मार्गदर्शन में कम लागत के छत विस्थापित ग्रीन हाउस तकनीकी को प्रस्तुत किया।

नीतीश कुमार

यह तकनीक बीएयू के कृषि अभियंत्रण विभाग में संचालित अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना-कृषि संरचना एवं पर्यावरण प्रबंधन में प्लास्टिक अभियांत्रिकी विकसित की गयी है। परियोजना अन्वेंषक डॉ प्रमोद राय ने बताया कि ग्रीन हाउस में सामान्यतः गर्मी के दिनों में अधिक हवा, मिट्टी का तापमान और प्रकाश की तीव्रता इसके उपयोगिता में बाधा उत्पन्न करती है। कम लागत की छत विस्थापित ग्रीन हाउस तकनीक में ग्रीन हाउस (छत को छोड़कर) को यूवी स्टेबलाईज कीड़ा रहित जाली (40 मेस) और छत को यूवी स्टेबलाईज आवरण (200 माइक्रोन) से बरसात एवं जाड़े के दिनों में एवं शेडनेट आवरण से गर्मी के दिनों में ढकते हैं। इस ग्रीन हाउस का उपयोग करके सालों भर सब्जियों की खेती या प्लास्टिक ट्रे में विषाणुरहित स्वास्थ्य सब्जियों के पौधे उगाये जा सकते है। इस तकनीक के बारे में युटूइब लिंक https://youtu.be/fy1U3Y75918 पर वीडियो देखा जा सकता है।

डॉ राय ने जानकारी दी कि दूसरे चरण में 3 सौ छात्रों में से 24 छात्रों का चयन किया जायेगा। सभी 24 सफल छात्रों को एक लाख की राशि और कृषि आधारित कंपनी स्थापित करने में कृषि व किसान मंत्रालय, भारत सरकार वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। पहले चरण की सफलता और दूसरे चरण में प्रवेश के लिए कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह, कृषि डीन डॉ एमएस यादव, विभागाध्यक्ष प्रो डीके रूसिया ने नीतीश को बधाई व शुभकामनाएं दी है।