पहले ईंट-पत्थर से कूचा, फिर चाकू गोद कर दी युवक की हत्या

अपराध बिहार
Spread the love

सहरसा। पहले ईंट-पत्थर से कूचा और फिर चाकू गोदकर 30 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

मामला सहरसा के बनगांव थाना क्षेत्र स्थित चैनपुर नीलकंठ मंदिर के समीप बगीचा के पास की बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। साथ ही मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है। घटना के संबंध में मृतक के दादा रविंद्र नारायण ठाकुर ने बताया कि खाने-पीने और नशा का सेवन करने दौरान गांव के ही कुछ लोग दीपक की हत्या कर शव को बगीचे में फेंक फरार हो गए। इधर देर रात तक दीपक घर नहीं लौटा, तो सुबह खोजबीन के लिए परिजन घर से निकले ही थे कि इसी दौरान जानकारी मिली कि चैनपुर नीलकंठ मंदिर के समीप बगीचे में एक शव पड़ा हुआ है।

उसकी पहचान दीपक कुमार झा के रूप में की गई। शव देखने के बाद परिजनों ने बताया कि उसकी हत्या पहले ईंट पत्थर से कूच और फिर चाकू से गोदकर की गई है। इस मामले में गांव के ही चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। बनगांव पुलिस तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है।