गजब मंत्री जी! सड़क पर भैंस लेकर निकले ऊर्जा मंत्री, लोगों ने किया ट्रोल

मध्य प्रदेश
Spread the love

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक बार फिर चर्चा में है। मंत्री जी इस बार एक भैंस के साथ सड़क पर टहलते हुए दिखाई दे रहे हैं। जब वो ग्वालियर दौरे पर पहुंचे थे।

तो ऊर्जा मंत्री एक भैंस की रस्सी अपने हाथ में थामे हुए सड़क पर नजर आए। सड़क पर अंधेरे में ट्रैफिक को हटाते हुए जा रहे हैं। उनकी सेवा में तैनात रहने वाला पुलिस बल उनके पीछे-पीछे जा रहा है। सड़क पर निकलते समय वे हंसी ठिठौली भी करते जा रहे हैं। कोयले की कमी से बिजली संकट गहराता जा रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर उनको खूब ट्रोल किया जा रहा है। कांग्रेस ने भी इसको लेकर प्रद्युम्न सिंह तोमर को घेरा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केके मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा है, जहां-जहां पैर पड़े संतन के….बंटाधार !

इससे पहले भी ऊर्जामंत्री अपने अनोखे अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर चर्चित रहते हैं। इससे पहले सीवर में उतरकर सफाई करने, बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़कर सफाई करने, शमशान घाट में श्रमदान करने के साथ-साथ जमीन पर बैठकर लोगों की शिकायत सुनने के उनके अंदाज के चलते वह सोशल मीडिया पर चर्चित रह चुके हैं।