देवघर। जिले में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान विभाग ने कुछ दिन और अधिक बारिश होने की संभावना जताई है। इसे देखते हुए जिला स्तर के वरीय अधिकारियों, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को आवश्यक और उचित दिशा-निर्देश दिये गये हैं। देवघर नगर निगम, मधुपुर नगर परिषद एवं संबंधित कार्यपालक अभियंता को क्षेत्रों में सक्रिय रहने का निर्देश दिया है, ताकि आमजन को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े।
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखने का आदेश दिया है। किसी प्रकार की आपात सूचना प्राप्त होने पर तत्काल वरीय पदाधिकारी को अवगत कराने को कहा है। आंधी तूफान के कारण किसी सड़क पर आवागमन बाधित होने पर उसे चालू कराने के संदर्भ में समुचित कार्रवाई करने को कहा है।
उपायुक्त ने कहा कि लागातार हो रही बारिश को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में घरों के ढहने की आशंका है। ऐसे में सभी प्रखंडों में इस बात विशेष रूप ध्यान रखें कि किसी भी व्यक्ति या परिवार को आश्रय की समस्या होने पर पास के स्कूल, पंचायत भवनों या किसी अन्य उपयुक्त भवन के राहत शिविर में उन्हें सुरक्षित रहने की आवश्यक सभी सुविधा मुहैया कराई जा सके। थाना, पंचायतों के प्रतिनिधि और ‘सुरक्षित गांव, हमर गाव’ समूहों के साथ निकट संपर्क और समन्वय में रहें, ताकि आपात स्थिति में त्वरित सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि वे अपने परिजनों के साथ अपने घरों मे ही रहने का प्रयास करें। विशेष परिस्थिति में ही अपने घरों से बाहर निकलें। इसके अलावे उपायुक्त ने कहा कि लगातार हो रही भारी बारिश से खतरे की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में इसको ध्यान में रखते हुए जान माल की सुरक्षा के लिए हम सभी को पूरी सतर्कता और सावधानी बरतने की आवश्यकता है।