सीएमपीडीआई में राष्ट्रीय एकता दिवस पर निदेशक ने दिलाई शपथ

झारखंड
Spread the love

रांची। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर सीएमपीडीआई में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ समारोह का आयोजन 31 अक्‍टूबर को किया गया। इस अवसर पर कंपनी के मुख्य भवन के समक्ष संस्थान के निदेशक एके राणा ने कर्मियों को एकता प्रतिज्ञा दिलायी।

इससे पूर्व निदेशकों एके राणा और एसके गोमास्ता ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर मार्ल्यापण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर संस्थान के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में सीएमपीडीआई परिवार के लोग उपस्थित थे।

प्रतिज्ञा ग्रहण समारोह के बाद निदेशकों के नेतृत्व में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। इसमें सीएमपीडीआई (मुख्यालय) और क्षेत्रीय संस्थान-3 के अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए।