श्रद्धा कपूर और यूट्यूबर भुवन बाम का इस दिवाली स्पेशल सॉन्ग ‘किल चोरी’ हुआ रिलीज

मुंबई
Spread the love

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और यूट्यूबर भुवन बाम के साथ संगीत निर्देशक जोड़ी सचिन-जिगर ने अपना नया दिवाली गीत ‘किल चोरी’ रिलीज किया। जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

https://www.instagram.com/tv/CVpXYUQs5a5/?utm_medium=copy_link यूट्यूबर भुवन बाम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये गाना शेयर कर जानकारी दी है। गाने को ऐश किंग, निकिता गांधी ने गाया है और इसे वायु ने लिखा है। सचिन-जिगर ने कहा, “हम एक ऐसा जोशीला गीत लाना चाहते थे, जिसमें पार्टी की भावना हो। हमें उम्मीद है कि श्रोता ‘किल चोरी’ से जुड़ेंगे और हमेशा की तरह हम पर अपना प्यार बरसाएंगे।

” उन्होंने आगे कहा, “ट्रैक जीवंत है। यह तुरंत मूड को हल्का कर देता है और एक पार्टी का माहौल बनाता है। हमें गाना बनाने में बहुत मजा आया। कहा कि श्रद्धा और बाम ने इसमें अपना शानदार आकर्षण जोड़ा है। ” फिल्म ‘रूही’, ‘हम दो हमारे दो’ और ‘भूत पुलिस’ के संगीत एल्बम के साथ दोनों के लिए यह एक महत्वपूर्ण वर्ष रहा है।

श्रद्धा एक विलन, हैदर, एबीसीडी 2, बागी, अ फ्लाइंग जेट, हाफ गर्लफ्रेंड, और स्‍त्री जैसी कई हिट फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं। वहीं भुवन की 2019 में BB Ki Vines को सर्वश्रेष्ठ ग्लोबल एंटरटेनर के लिए वर्ष 2019 के वर्ल्ड ब्लॉगर अवार्ड से सम्मानित किया गया।