कांग्रेस ने 16 अक्टूबर को बुलाई बैठक, पार्टी अध्यक्ष के नाम पर लग सकती है मुहर

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने अपनी केंद्रीय कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक 16 अक्टूबर को बुलाई है, जिसमें संगठनात्मक चुनावों, आगामी विधानसभा चुनावों और मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की जाएगी.

माना जा रहा है कि सीडब्ल्यूसी की इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर किसी तारीख या रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जा सकता है. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर भी चर्चा होगी. पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने शनिवार को ट्वीट कर 16 अक्टूबर को आहूत सीडब्‍ल्‍यू सी की बैठक के बारे में जानकारी दी है.

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 16 अक्टूबर को सुबह 10 बजे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यालय 24 अकबर रोड पर बुलाई गई है, ताकि मौजूदा राजनीतिक हालात, आगामी विधानसभा चुनावों और संगठनात्मक चुनावों पर चर्चा की जा सके.’’ पिछले दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल ने सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाने की मांग की थी. आजाद ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर इसके लिए आग्रह भी किया था.

सिब्बल ने भी पार्टी की पंजाब इकाई में मचे घमासान के बीच कार्य समिति की बैठक बुलाकर इस स्थिति पर चर्चा और संगठनात्मक चुनाव कराए जाने की मांग की थी. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लंबे समय से लंबित है. कुछ महीने पहले कोरोना महामारी के कारण अध्यक्ष के चुनाव को स्थगित कर दिया गया था, जो पहले जून महीने में प्रस्तावित था.